SECR : ट्रेड अप्रेंटिस के 733 रिक्त पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 28 Mar 2024 5:54:06
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 12 अप्रैल तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 733 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां एक वर्ष की अवधि के लिए होंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से पदानुसार 10वीं/12वीं/संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 12 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, मैट्रिकुलेशन एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर Apprenticeship Opportunities में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप यहां पहले रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूर्ण करें।
- इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 143 पदों के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लीकेशन सबमिट
# फिर एक हुए नवाज-आलिया, बच्चों की खातिर किया पूरी तरह से आत्मसमर्पण, तीसरे व्यक्ति के कारण थी गलतफहमी