
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसी के साथ 30 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अब तक अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 110 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जनरल - 56 पद
लीगल - 20 पद
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 22 पद
रिसर्च - 4 पद
ऑफिशियल लैंग्वेज (राजभाषा) - 3 पद
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक) - 2 पद
इंजीनियरिंग (सिविल) - 3 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/डिप्लोमा/लॉ आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वालों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना फीस के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 1000+GST का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए यह राशि 100+GST निर्धारित है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले एवं दूसरे चरण में ऑनलाइन एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 62000 से लेकर 126100 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा डीए, नेशनल पेंशन स्कीम, लोकल अलाउंस समेत कई भत्ते और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.sebi.gov.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भर पंजीकरण कर लें।
- लॉग इन डिटेल दर्ज करके अन्य जानकारी भरें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।














