SEBI : 97 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

By: RajeshM Tue, 11 June 2024 5:26:58

SEBI : 97 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (11 जून) से शुरू हो चुकी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/के करिअर सेक्शन में एक्टिव लिंक से संबंधित भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक जनरल स्ट्रीम में 62, लीगल में 5, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 24, रिसर्च में 2, ऑफिशियल लेंग्वेज में 2 और इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में 2 समेत कुल 97 पदों पर भर्ती की जानी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

SEBI द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर (जनरल स्ट्रीम) के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में पीजी डिग्रा या डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) के लिए लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेड ए आईटी के लिए इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में स्नातक या किसी भी विषय में स्नातक के साथ कंप्यूटर साइंस या एप्लीकेशन में पीजी योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। अन्य पदों के लिए अधिसूचना देखें।

ये है आयु सीमा

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में 1 अप्रैल 1994 को या इसके बाद जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

SEBI ने आवेदन की लास्ट डेट 30 जून निर्धारित की है। इसी अवधि में ही उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपए का भुगतान करना होगा, जो कि OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए समान ही है। हालांकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही है। इसके अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों को 18% जीएसटी का भी भुगतान करना होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

सेबी में असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी 1,54,000 से 1,60,000 रुपए प्रति माह है। साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

ऐसे करें आवेदन

- सेबी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.sebi.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर अबाउट सेक्शन में करिअर टैब चुनें।
- “अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन – 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# मैंगो पेड़ा : आम की यह डिश होती है कमाल, खाते ही मुंह से अपने आप निकलने लग जाएगी तारीफ #Recipe

# 2 News : इब्राहिम के घर से निकलती दिखीं पलक, वीडियो वायरल, ‘रामायण’ के सेट पर इस एक्ट्रेस के साथ दिखे रणबीर

# T20WC SA Vs Ban: अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकार्ड, सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक किया बचाव

# परिवार संग फ्रांस में छुट्टियां मना रहे कैप्टन कूल, एफिल टावर पर खींची तस्वीर हुई वायरल

# आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए एन चंद्रबाबू नायडू, कहा - NDA विधायकों ने मुझे आंध्र का CM बनाने पर सहमति दी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com