SBI में इन पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, जानें क्या है क्वालिफिकेशन और वेतन

By: Rajesh Mathur Wed, 08 Nov 2023 5:00:13

SBI में इन पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, जानें क्या है क्वालिफिकेशन और वेतन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उप प्रबंधक (सुरक्षा)/प्रबंधक (सुरक्षा) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (7 नवंबर) से शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है। इस भर्ती अभियान के तहत 42 पदों को भरा जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

एसबीआई भर्ती के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्शन के लिए इंटरव्यू देना होगा। सलेक्ट होने पर डिप्टी मैनेजर पद की सैलरी 48 हजार से 69 हजार रुपए के करीब है। मैनेजर पद की सैलरी 63 हजार से 78 हजार रुपए के आस-पास है।

ऐसे करें आवेदन

- एसबीआई भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career लिंक पर क्लिक करें।
- अब Latest Announcements में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक के नीचे Apply Online Link पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- अन्य जानकारी भरने के साथ ही हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- निर्धारित किया गया शुल्क भरें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नक्शे कदम पर केजरीवाल, बनाना चाहते हैं पत्नी को सीएम

# महिला आयोग ने लिखा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र, की नीतीश कुमार के बयान की निंदा

# दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक, सिर्फ DL नम्बर को मंजूरी

# ICC ने जारी की गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग, दिखा भारतीयों का दबदबा, सिराज पहली पायदान पर

# राजपाल सिंह शेखावत को मनाने का काम वसुंधरा राजे को, जो नहीं माने उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com