सैनिक स्कूल अमेठी की ओर से टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म के लिए लास्ट डेट 10 मई तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से अमेठी सैनिक स्कूल में कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पीजीटी इंग्लिश : 1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस : 1 पद
पीजीटी मैथ्स : 1 पद
पीजीटी फिजिक्स : 1 पद
पीजीटी केमिस्ट्री : 1 पद
पीजीटी बायोलॉजी : 1 पद
टीजीटी मैथ्स : 2 पद
टीजीटी सोशल साइंस : 1 पद
टीजीटी जनरल साइंस : 2 पद
टीजीटी हिंदी : 1 पद
आर्ट मास्टर : 1 पद
लाइब्रेरियन : 1 पद
म्यूजिक टीचर/ बैंड मास्टर : 1 पद
काउंसलर : 1 पद
लैब असिस्टेंट फिजिक्स : 1 पद
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री : 1 पद
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी : 1 पद
मेडिकल ऑफिसर : 1 पद
एलडीसी : 1 पद
वार्ड बॉय : 3 पद
टीजीटी इंग्लिश (Temporary) : 1 पद
ये है आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फीस in favour of “Principal Sainik School Amethi” payable at Gauriganj पर जमा करनी होगी। जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का प्रदर्शन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार (यदि लागू हो) के आधार पर किया जाएगा। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को पहले केवल लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण और साक्षात्कार (जैसा लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें एप्लाई
अभ्यर्थियों को सैनिक स्कूल अमेठी की वेबसाइटsainikschoolamethi.comपर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके ऑफलाइन आवेदन डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद अभ्यर्थी इसे पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दें। अभ्यर्थी फॉर्म के साथ एप्लीकेशन फीस का डिमांड ड्राफ्ट अवश्य अटैच करें।
इस पते पर भेजें फॉर्म
पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को द प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अमेठी, कौहर शाहगढ़, जिला-अमेठी, उत्तर प्रदेश-227411 के पते पर साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। ध्यान रखें कि फॉर्म 10 मई सायं 5 बजे के बाद स्वीकार नहीं होंगे।