स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की तरफ से जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक या उससे पहले एसएआईएल की वेबसाइट https://www.sail.co.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
सेल की इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा।
जीडीएमओ - 06
स्पेशलिस्ट (बर्न) - 01
स्पेशलिस्ट (सर्जरी) - 01
स्पेशलिस्ट (बाल रोग) - 01
स्पेशलिस्ट (पब्लिक हेल्थ) - 01
स्पेशलिस्ट (चेस्ट मेडिसिन) - 01
स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) - 01
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
जीडीएमओ के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी/प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। अन्य पदों पर एमबीबीएस (MBBS) के साथ संबंधित विषय से पीजी डिप्लोमा/डिग्री आदि होना चाहिए। अधिकतम उम्र 69 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की उम्र की गणना विज्ञापन प्रकाशन यानी 6 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों के चयन के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए 21 और 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थियों को निर्धारित पते पर रिपोर्ट करना होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू ऑफिस ऑफ CMO I/C (M&H), DSP मेन हॉस्पिटल, दुर्गापुर – 713205, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल के पते पर आयोजित किया जाएगा। चयनित होने पर वेतन पदानुसार 90,000 से लेकर 2,50,000 रुपए प्रति माह तक होगा।