SAIL : एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 108 पदों के लिए निकली भर्ती, मिलेगा शानदार वेतन

By: RajeshM Thu, 21 Mar 2024 5:09:11

SAIL : एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 108 पदों के लिए निकली भर्ती, मिलेगा शानदार वेतन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की ओर से एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 26 मार्च से 16 अप्रैल और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 16 मार्च से 7 मई तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से सेल की ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार 10th/संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री आदि प्राप्त कर चुके हैं वे इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने के योग्य हैं।

ये है आयु सीमा

इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 28/30/34/38/41 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट 7 मई को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 700 रुपए शुल्क देना होगा साथ ही 200 रुपए प्रोसेसिंग फीस है। आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम एवं इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा। आवेदन संख्या कम होने पर उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से ही किया जाएगा। सीबीटी एग्जाम/इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ईमेल/एसएमएस के द्वारा भेजे जाने के साथ ही सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किये जाएंगे, जिसे आप मांगी गई डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। मैनेजर पद के लिए महीने के 80 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। डिप्टी मैनेजर पद के लिए महीने के 70 हजार से 2 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# होली पर इस बार लें बेक्ड गुजिया का मजा, इस टेस्टी और हेल्टी मिठाई से कराएं सबका मुंह मीठा #Recipe

# दिल्ली हाईकोर्ट का ED को आदेश, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत दिखाएं

# केरल: वामदलों ने CAA को चुनावी पिच में बदला, कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी

# 2 News : राजामौली के बेटे को जापान में महसूस हुए भूकंप के भयंकर झटके, पैसे के पीछे नहीं भागतीं यह एक्ट्रेस

# विज्ञापनों के लिए पंतजलि ने सुप्रीम कोर्ट में माँगी बिना शर्त माफी, कानून को भी बताया पुराना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com