SAI : कोच के 214 पदों पर होने जा रही है भर्ती, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस दिन तक करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Tue, 16 Jan 2024 5:05:43

SAI : कोच के 214 पदों पर होने जा रही है भर्ती, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस दिन तक करें आवेदन

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ओर से कोच के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र SAI की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें। 10 जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी हुई थी और सोमवार 15 जनवरी से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया। इसके लिए आवेदन करने वालों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यह भर्ती कुल 214 रिक्त पदों पर भरने के लिए निकाली गई है। इसमें से हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए 9 पद, सीनियर कोच के लिए 45 पद, कोच के लिए 43 पद और असिस्टेंट कोच के लिए कुल 117 पद आरक्षित हैं।

ये है आयु सीमा

हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष, सीनियर कोच के लिए 50 वर्ष, कोच के लिए 45 वर्ष और असिस्टेंट कोच के लिए 40 वर्ष रखी गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर होगा। विभिन्न पदों के हिसाब से वेतनमान 35,400 रुपए से लेकर 2,15,900 रुपए प्रति माह तक है।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsportsauthorityofindia.gov.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर APPLY ONLINE JOBS लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक के आगे Click here to Apply Online पर क्लिक करना है।
- फिर Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉगिन के माध्यम से आवेदन पत्र भरें।
- अंत में पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# दूध पेड़ा खाकर दिल हो जाएगा बाग-बाग, मेहमानों का मुंह मीठा कराके रिश्ते बनाएं मजबूत #Recipe

# एक बार नाश्ते में ट्राई करके देखिए नागपुर की फेमस डिश तरी पोहा, जरूर पसंद आएगा इसका स्वाद #Recipe

# सीट शेयरिंग को लेकर बोले राहुल, कुछ जगह पेचीदा हैं, बातचीत के जरिये सुलझ जाएंगी

# ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी सफाई, डीएम रखेंगे नजर

# 2 News : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के गाने में सिद्धार्थ-ईशा की जोड़ी जमी, इस एक्टर को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com