राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान (RUHS) की ओर से मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (14 फरवरी) से शुरू हो गई। यह भर्ती पहले सितंबर 2024 में आई थी, लेकिन इसे रोका गया और बाद में पदों की संख्या में वृद्धि की गई। अब 1220 की जगह कुल 1480 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी है। फॉर्म में करेक्शन 25-26 फरवरी को होगा। चयनित उम्मीदवारों की परीक्षा 4 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। आवेदन https://ruhsraj.org/पर किया जा सकता है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदकों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 5000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
मिलेगा इतना वेतन
एक वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड में उम्मीदवारों को 39300 रुपए प्रति माह सैलरी में मेडिकल भत्ते के रूप में 17400 रुपए प्रति माह जोड़कर कुल 56700 रुपए सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://ruhsraj.org/पर जाएं।
- इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
- अब सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।