
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जमादार ग्रेड-II के पदों पर वेकेंसी निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 15 नवंबर तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 72 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 64 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 8 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकंडरी या समकक्ष योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में सर्टिफिकेट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 600 रुपए रखी गई है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और समस्त दिव्यांगजनों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (CSC), नेट बैकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 नवंबर तक किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
आरएसएसबी जमादार ग्रेड 2 भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची शामिल है। भर्ती के लिए 27 दिसंबर को ऑफलाइन (ओएमआर) आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-5 वेतनमान निर्धारित है
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- अब फॉर्म चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा करें।
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।














