राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से वाहन चालक के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नियुक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों में की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी से शुरू हो गए थे। लास्ट डेट 28 मार्च है। उम्मीदवार कमर कस लें क्योंकि अब उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है। फॉर्म RSSB की वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर भरना है।
ये है पोस्ट डिटेल
वाहन चालक के कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी।
गैर अनुसूचित क्षेत्र (2602 पद)
सामान्य वर्ग - 1184
अनुसूचित जाति वर्ग - 365
अनुसूचित जनजाति वर्ग - 278
अन्य पिछड़ा वर्ग - 435
अति पिछड़ा वर्ग - 103
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 229
बारां जिले की सहरिया आदिम जाति - 08
अनूसूचित क्षेत्र (154 पद)
सामान्य वर्ग - 84
अनुसूचित जाति वर्ग - 03
अनुसूचित जनजाति वर्ग - 67
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना जरूरी है। इसके अलावा कम से कम तीन साल वाहन चलाने का अनुभव भी चाहिए। उम्र सीमा 18 से 40 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग, EWS वर्ग के पुरुषों को 5 साल और इन वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
वाहन चालक भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। राजस्थान के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), EWS, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (OMR) परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यह परीक्षा 22 से 23 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी।