RSSB : राजस्थान में पशुधन सहायक के 2041 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Sat, 01 Feb 2025 5:52:54

RSSB : राजस्थान में पशुधन सहायक के 2041 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें...

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पशुधन सहायक पदों 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 2041 पद भरना है। इसमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 1820 और टीएसपी क्षेत्र के लिए 221 रिक्तियां शामिल है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान और भौतिकी/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थानी बोली में से किसी एक का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए। उनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए अनारक्षित/ओबीसी और ईबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी और ईबीसी (गैर क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूबीडी को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी यह राशि 400 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर नियुक्ति दी जाएगी। पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित किया गया है। चयनितों को राजस्थान सरकार द्वारा नियमानुसार वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrecruitment.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर पशुधन सहायक पद 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# मूली-मिर्ची का अचार : बढ़ाता है लंच-डिनर का स्वाद, यात्रा में भी देता साथ, लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर

# डब्बा कार्टेल टीज़र: एक ऐसी यात्रा जहाँ उच्च-दांव वाले अपराध से मिलती हैं मध्यम वर्ग की महत्वाकांक्षाएँ

# जयपुर: झालाना लेपर्ड सफारी पहुँची अभिनेत्री पूजा गुप्ता, लेपर्ड राणा की साइटिंग से हुई रोमांचित

# Sundance Film Festival 2025: भारत की मराठी फीचर फिल्म सबर बोंडा ने जीता ग्रैंड जूरी पुरस्कार

# नाथन लियोन प्रमुख टेस्ट रिकॉर्ड बनाने वाले पहले स्पिनर बने, WTC में लिए 200 विकेट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com