RSMSSB : 13398 पदों पर निकाली वेकेंसी, फॉर्म भरना हुए शुरू और इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
By: Rajesh Mathur Tue, 18 Feb 2025 6:36:00
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 13398 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (RMES) के तहत की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (18 फरवरी) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 19 मार्च है। भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RMES) में 5142 वेकेंसी हैं। परीक्षा 13 जून को होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के तहत नर्स, मेडिकल लैब टेक्नीशियन और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके पास उससे संबंधित शैक्षणिक डिग्री होनी चाहिए। जैसे नर्स के लिए नर्सिंग डिग्री या डिप्लोमा, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी जरूरी है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में इंटरव्यू। इन दोनों ही चरणों में परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर Recruitment लिंक खोलें या Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# जन आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास, भजनलाल सरकार कल पेश करेगी बजट
# पटना हाईकोर्ट : इन 171 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर यहां जानें खास बातें
# आप नेता सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें बढ़ी, राष्ट्रनपति ने दी मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की अनुमति
# एआर मुरुगादॉस व शिवकार्तिकेयन की अगली फिल्म का नाम दिल मद्रासी; जारी हुई पहली झलक