RSMSSB : 474 रिक्तियां भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: RajeshM Wed, 28 Feb 2024 5:59:08

RSMSSB : 474 रिक्तियां भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (29 फरवरी) से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। लास्ट डेट 29 मार्च है। यह भर्ती अभियान 474 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इनमें 194 रिक्तियां स्टेनोग्राफर और 280 वैयक्तिक सहायक ग्रेड-II पदों के लिए है।

ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता

एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता देखें तो उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हो एवं डोएक ओ लेवल कोर्स /एआईईएलआईटी/कोपा/आरएससीआईटी या कोई समकक्ष कोर्स किया हुआ हो।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर) और ईबीसी (क्रीमी लेयर) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। वहीं बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकली भर्ती में उम्मीदवार का सलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्टेड कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार पे मेट्रिक्स लेवल 10 के हिसाब से वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- आरएसएमएसएसबी करिअर वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/पर जाएं और “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प को चुनें।
- लॉग इन करने और पीए और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में जानकारी दर्ज करें और अपलोड करें।
- आवेदन जमा करने से पहले सभी सूचनाओं की समीक्षा करें।
- आवेदन या पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
- आगे के उपयोग के लिए अपना आवेदन पत्र सहेज कर रखना होगा।

ये भी पढ़े :

# SAIL : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के 341 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल

# ब्रोकली-पालक चीला : पोषक तत्वों से भरपूर यह डिश जीत लेगी आपका दिल, बनाकर जरूर देखें #Recipe

# 2 News : BMCM के गाने में अक्षय-टाइगर के साथ दिखीं सोनाक्षी, जानें-कब रिलीज होगी आमिर की ‘सितारे जमीन पर’

# 2 News : राज ने बताया शिल्पा को भुगतना पड़ा किसका खमियाजा, तलाक व प्रेग्नेंसी को लेकर नेहा ने तोड़ी चुप्पी

# 2 News : लंदन में विराट के साथ रेस्टोरेंट में दिखीं वामिका, ऋतिक ने ‘वॉर 2’ का BTS वीडियो शेयर कर इन्हें किया विश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com