
RRC ER स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अनुसार स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत ग्रुप सी और ग्रुप डी के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ग्रुप सी के 17 और ग्रुप डी के 33 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrcer.orgपर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। लास्ट डेट 9 अक्टूबर तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इसमें 10वीं, 12वीं पास अप्रेंटिसशिप कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही NCVT और SCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। वेतन की बात करें तो पद के अनुसार 18000 से 45000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, 10वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा, डिग्री सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर उम्मीदवार विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrcer.orgपर जाएं।
- ईस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट अगेंस्ट स्पोर्ट्स कोटा विज्ञापन पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।














