
रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे में प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार 14 अगस्त से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग डिवीजन में कुल 3115 अप्रेंटिस का चयन किया जाएगा।
हावड़ा – 659 पद
लिलुआ – 612 पद
सियालदह – 440 पद
कंचनजंगा – 187 पद
मालदा – 138 पद
आसनसोल – 412 पद
जदमालपुर – 667 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं व 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और ओबीसी को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। SC/ST/PH और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। यह शुल्क उम्मीदवारों को आवेदन करते समय भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
अप्रेंटिसशिप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। यानी किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.rrcer.orgपर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी को भरकर आईडी लॉगिन करें।
- इसके बाद स्कैन दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अब निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।














