
रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे ने 2025-26 के लिए एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 3115 पद भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी जल्द जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स देखने की सलाह दी जाती है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए आईटीआई पास होना जरूरी है, वह भी संबंधित ट्रेड में। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज तैयार रखने चाहिए जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी, 10वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधिकारिक ईमेल और मोबाइल नंबर। अभ्यर्थी की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए होगी। मेरिट सूची में नाम आने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद फाइनल सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrcer.orgपर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।














