RRC ने NER गोरखपुर में 1104 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस है जारी

By: Rajesh Mathur Tue, 28 Nov 2023 5:42:22

RRC ने NER गोरखपुर में 1104 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस है जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER), गोरखपुर में अप्रेंटिसशिप के 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल apprentice.rrcner.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

आरआरसी एनईआर गोरखपुर में विभिन्न एक्ट अपरेंटिस पदों पर 1104 रिक्तियों को भरा जाना है। यूनिटवाइज पदों की संख्या नीचे दी गई है।

यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर - 411 पद
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट - 63 पद
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट - 35 पद
यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर - 151 पद
डीजल शेड/इज्जतनगर - 60 पद
कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर - 64 पद
कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं - 155 पद
डीजल शेड/गोण्डा - 90 पद
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी - 75 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड/ब्रांच में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

ये है आयु सीमा

आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 25 नवंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में एप्लाई करने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी और इसी के आधार पर रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटapprentice.rrcner.netपर जाएं।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। आईडी प्रूफ्र और एड्रेस चेक करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# मीठी पूड़ी का जायका होता है लाजवाब, इसकी मिठास कर देगी कमाल और आप पर चल जाएगा जादू #Recipe

# 2 News : कैटरीना के टॉवल फाइट सीन और ‘सैम बहादुर’ के ‘एनिमल’ से क्लैश पर बोले विक्की, ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट आई सामने

# 2 News : करण को जन्मदिन पर देओल परिवार ने ऐसे किया विश, मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल की हालत गंभीर

# आज हो सकता है Tata Tech IPO का अलॉटमेंट!, ऐसे चेक करें आपको अलॉट हुआ या नहीं

# 2 News : परिवार के साथ गुरुद्वारे के बाहर नजर आईं शिल्पा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का टीजर आउट, खतरनाक दिखे ऋषभ

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com