रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने निकाली 1832 पदों पर बंपर भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Mon, 13 Nov 2023 5:04:27

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने निकाली 1832 पदों पर बंपर भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट actappt.rrcecr.in पर जाकर किया जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप में 1832 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। डिवीजन के अनुसार दानापुर मंडल में 675, धनबाद डिवीजन में 156, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रभाग में 518, सोनपुर डिवीजन में 47, समस्तीपुर मंडल में 81, प्लांट डिपो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय में 135, कैरिज एंड वैगन मरम्मत कार्यशाला हरनौत में 110 और यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 110 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। पात्रता व मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के दौरान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या उपलब्ध किसी अन्य विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट सूची पर आधारित होगा जो उनके शैक्षणिक, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। परीक्षा/साक्षात्कार के बारे में विवरण उचित समय पर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान टीम की हुई घर वापसी, पहुँचते ही गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा

# ऋषि सुनक ने किया गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त, पुलिस पर लगाया था फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप

# World Cup 2023: टीम इंडिया में छक्के लगाने में सबसे आगे हैं रोहित शर्मा, कोई नहीं फटकता आसपास

# 2 News : विक्की की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना रिलीज, आर्यन के जन्मदिन पर सुहाना ने ऐसे दी बधाई

# आगरा: युवती से होम स्टे में गैंग रेप, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com