रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, RRB की ओर से 9000 वेकेंसी के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 15 Feb 2024 6:00:28

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, RRB की ओर से 9000 वेकेंसी के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने संगठन में टेक्नीशियन सहित कुल 9000 वेकेंसी के लिए भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 और टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 1100 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। इसमें आवेदन की तारीख, शैक्षणिक योग्यता, पे-स्केल आदि की जानकारी दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है और 8 अप्रैल तक जारी रहेगी।

ये है आयु सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 36 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।

ऐसे होगा चयन

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। चयन प्रक्रिया में एक मेडिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, सीबीटी 1, सीबीटी 2, एक टाइपिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट, या कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (यदि आवश्यक हो) आयोजित किया जाता है। इससे पहले 31 जनवरी को RRB की आधिकारिक वेबसाइट और रोजगार न्यूज पेपर में आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था।

मिल सकती है इतनी सैलरी

टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए चयन होने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 5 के तहत प्रति महीने 29200 रुपए की सैलरी मिल सकती है। टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए चयन होने पर पे-स्केल 2 के तहत प्रति महीने 19900 रुपए की सैलरी मिल सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आने के बाद आपको अलग–अलग रेलवे रिक्रूटमेंट सेल का विकल्प मिलेगा।
- इसमें आप जिस बोर्ड के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर Railway Technician Recruitment 2024 विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहां Click Here to Apply Online पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर में अकेले लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला, भविष्य में NDA में शामिल होने के दिए संकेत

# तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- इससे नाखुश हूं

# SECL : अप्रेंटिस के 1425 पदों के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, देखें-भर्ती संबंधी डिटेल

# दाल मखनी को बराबर टक्कर देती है मटर मखनी, जल्द से जल्द उठाएं इस डिश का मजा #Recipe

# 2 News : करीना ने इस अंदाज में किया पिता रणधीर कपूर को बर्थडे विश, फराह ने दिखाई लजीज खाने की झलक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com