
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर विजिट करते रहें।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 8875 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट के लिए कुल 5817 पद और आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट के लिए कुल 3058 पद आरक्षित किए गए हैं।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट
स्टेशन मास्टर- 615 पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3423 पद
ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेल)- 59
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर - 161 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 921 पद
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 638 पद
आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट
ट्रेन क्लर्क - 77 पद
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 2424 पद
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट - 394 पद
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 163 पद
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक आवेदकों के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन CBT-1 और CBT-2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ये सभी पदों के लिए होंगे। पद के आधार पर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)/टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। स्टेशन मास्टर के लिए CBAT होगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। गुड्स ट्रेन मैनेजर व सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए 2 चरण का CBT होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।














