RPSC : सीनियर टीचर के 347 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

By: Rajesh Mathur Thu, 01 Feb 2024 5:23:17

RPSC : सीनियर टीचर के 347 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 मार्च तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने पदानुसार संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता के साथ ही डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन प्राप्त किया हो। अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले या शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं।

ये है आयु सीमा

इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से सीनियर टीचर्स के कुल 347 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से संस्कृत विषय के लिए 79, हिंदी विषय के लिए 39, अंग्रेजी के लिए 49, सामाजिक विज्ञान के लिए 65, गणित विषय के लिए 68 और विज्ञान विषय के लिए 47 पद आरक्षित हैं। ये है आवेदन शुल्कसामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप मंष 600 रुपए तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तिथि और स्थान की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी कर दी जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर "Recruitment" टैब पर क्लिक करें।
- "Advertisement" सेक्शन में "Senior Teacher Recruitment 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- "Apply Now" बटन पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरें और अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।

ये भी पढ़े :

# छोटा हो या बड़ा सबको आकर्षित करता है टोमैटो सॉस, इसका साथ होने से बढ़ जाता है हर डिश का स्वाद #Recipe

# 2 News : देखें-करण की वेबसीरीज ‘शो टाइम’ के कलाकारों की पहली झलक, इस मशहूर कपल के घर आया नन्हा फरिश्ता

# फैंस के सिर से उतरता जा रहा है ‘फाइटर’ का खुमार, ‘हनुमान’ ने अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमा रखे हैं पैर, देखें कमाई

# BB-14 से बाहर आने के बाद पवित्रा को करना पड़ा जबरदस्त संघर्ष, आने लगे थे सुसाइड के ख्याल, यादें की शेयर

# बर्फबारी के चलते अटल टनल पर फंसे 300 से ज्यादा पर्यटक, सड़कों पर बढ़ी फिसलन, लगा जाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com