
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 अधिसूचना जारी की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त से 12 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम शुल्क भुगतान तिथि भी 12 सितंबर ही है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 3225 पदों पर भर्ती की जाएगी।
हिंदी - 710
अंग्रेजी - 307
संस्कृत - 70
राजस्थानी - 06
पंजाबी - 06
उर्दू - 140
इतिहास - 170
राजनीति विज्ञान - 350
भूगोल - 270
अर्थशास्त्र - 34
समाज शास्त्र - 22
लोक प्रशासन - 2
गृह विज्ञान - 70
रसायन विज्ञान - 177
भौतिक विज्ञान - 94
गणित - 14
जीव विज्ञान - 85
व्यापार - 430
चित्रकला - 180
संगीत - 07
व्यायाम शिक्षा - 73
कोच (एथलेटिक्स) - 02
कोच (बास्केटबॉल) - 01
कोच (वॉलीबॉल) - 02
कोच (हैंडबॉल) - 01
कोच (कबड्डी) - 01
कोच (टेबल टेनिस) - 01
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करनाहोगा। ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस के लिए यह राशि 400 रुपए तय की है। एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए भी यह राशि 400 रुपए निर्धारित है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। फिर पीईटी और पीएसटी टेस्ट का नंबर है। इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अंत में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण पर खरा उतरना है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/पर जाएं।
- होम पेज पर SSO ID का उपयोग कर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉग इन करने के बाद Recruitment Portal पर जाएं।
- भर्ती पद School Lecturer (School Education) 2025 का चयन करें।
- व्यक्तिगत, शैक्षणिक और श्रेणी विवरण दर्ज करें।
- फोटो, हस्ताक्षर और मांगी गई डिटेल अपलोड करें।
- ऑनलाइन मोड (Net Banking/Cards/UPI) आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।














