
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से वेटेनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होने जा रही है। आवेदन के लिए 3 सितंबर लास्ट डेट तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 1100 पदों पर भर्ती की जानी है।
जनरल – 360 पद
SC - 198 पद
ST - 183 पद
OBC - 209 पद
EWS - 100 पद
MBC – 50 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास वेटेनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में ग्रेजुएट डिग्री या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समानांतर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हिंदी और राजस्थानी संस्कृति की समझ जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य (पुरुष) के लिए यह 20 से 40 साल है। SC, ST, OBC, EWS कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। SC, ST, EWS, OBC, दिव्यांग कैटेगरी के लिए यह राशि 400 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। एग्जाम ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम में आयोजित होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा तिथि एवं स्थान की जानकारी वेबसाइट पर बाद में प्रदर्शित की जाएगी। सैलरी पर नजर डालें तो यह पे मैट्रिक्स लेवल 14 के अनुसार दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
- 'New Registration' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- फॉर्म भरकर, फीस पे करें और सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।














