
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शनिवार (20 सितंबर) से शुरू हो जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 01 से लेकर 24 दिसंबर तक किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें इस भर्ती के लिए 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 18 सितंबर 2025 को वापस ले लिया गया। अब नया विज्ञापन जारी किया गया है। पहले किए गए सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को दोबारा नया आवेदन करना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया हुआ होना चाहिए और अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। राजस्थान के एससी एवं एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष और राजस्थान राज्य की एससी एवं एसटी, ओबीसी महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 और एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में संबंधित विषय और राजस्थान राज्य से संबंधित विषय से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रति माह 15600 से लेकर 39100 रुपए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- एसएसओ पोर्टलsso.rajasthan.gov.inयाrecruitment.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2025 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।














