RPSC : कृषि और जनसंपर्क विभाग में इन पदों के लिए निकली है 31 वेकेंसी, जानें-कब शुरू होंगे आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 29 Feb 2024 6:10:12
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से बुधवार (28 फरवरी) को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के 6 पद तथा कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रेल की रात 12 बजे तक एवं कृषि अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रेल की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। सभी पद स्थायी हैं और विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
ऐसे होगा चयन
पीआरओ पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। कृषि अधिकारी पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
ये है आयु सीमा
कृषि अधिकारी के लिए 1 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पीआरओ बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम जबकि 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी sso पोर्टलsso.rajasthan.gov.inपर जाकर भी एप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, sso पोर्टल पर एप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले इस पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा हो तो।
ये भी पढ़े :
# पंजाब पुलिस कर रही है कॉन्स्टेबल रैंक के 1746 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन
# तवा पनीर मसाला से खुश हो जाएगी आपकी तबीयत, घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसी यह डिश #Recipe
# 2 News : अनन्या पांडे के खूबसूरत घर ने लूटा फैंस का दिल, शादी के सवाल पर तापसी पन्नू ने दिया यह जवाब