RPSC : प्रोग्रामर के पद 216 से बढ़ाकर किए 352, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: RajeshM Sat, 15 June 2024 6:08:57

RPSC : प्रोग्रामर के पद 216 से बढ़ाकर किए 352, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के पद बढ़ाए हैं। आरपीएससी प्रोग्रामर वेकेंसी के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं। अब अभ्यर्थी प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए आज शनिवार (15 जून) से 4 जुलाई रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने पहले 25 जनवरी को प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। नया नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 02/2024-25 में उपलब्ध है। इस पद के लिए पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक/एमएससी/एमसीए/एमटेक/एमबीए की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों की आयु 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम के हिसाब से अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन जैसे आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए रखा गया है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 12 और ग्रेड पे 4800 के तहत वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# BOB में इन 459 रिक्त पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये जानकारी आएंगी काम

# ड्राई फ्रूट्स नमकीन चिवड़ा : स्वाद-सेहत का संगम है यह डिश, इसे किसी हालत में नहीं करें मिस #Recipe

# 2 News : शादी के सवाल पर उर्फी-ओरी ने दिया यह जवाब, सोनाक्षी के बाद यह एक्ट्रेस भी करेंगी मुस्लिम से शादी

# सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर बोले मामा पहलाज निहलानी, दोस्त हनी सिंह ने इस अंदाज में दी बधाई

# 2 News : कैटरीना ने देवर की गर्लफ्रेंड को यूं किया बर्थडे विश, किरण के जन्मदिन पर अनुपम ने की सिकंदर की शादी की बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com