RPSC : सहायक प्रोफेसर के 575 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें...

By: Rajesh Mathur Sat, 14 Dec 2024 6:28:36

RPSC : सहायक प्रोफेसर के 575 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें...

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा)-2024 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान के कॉलेज शिक्षा विभाग के तहत सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कुल 575 रिक्तियां अधिसूचित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तय की गई है। परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 575 रिक्तियां भरी जाएंगी। यह भर्ती 30 विषयों के लिए होगी, जिसमें सबसे अधिक पोस्ट भूगोल विषय के लिए हैं।

भूगोल - 60
हिंदी - 58
राजनीति विज्ञान - 52
इतिहास - 31
अर्थशास्त्र - 23
अंग्रेजी - 21
संस्कृत - 26
समाजशास्त्र - 24
वनस्पति शास्त्र - 42
केमिस्ट्री - 55
गणित - 24
फिजिक्स - 11
प्राणी शास्त्र - 38

ये है आयु सीमा

आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष 5 साल की छूट दी जाएगी। राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला को 10 साल की छूट दी जाएगी। सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला को 5 साल की छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ टाइप प्रश्नों की होगी। यह 200 नंबर की होगी और इंटरव्यू 24 मार्क्स का होगा। चयनित होने पर 15600 से 39100 रुपए का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर जाएं।
- एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# CWC : की जाएंगी 179 पदों पर नियुक्तियां, उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

# पनीर कलाकंद : त्योहार या खास अवसर पर आपको खुशियों से सराबोर कर देगी यह मिठाई #Recipe

# स्वीट कॉर्न सूप : सर्दियों के लिए है शानदार चीज, पोषण के साथ लाजवाब टेस्ट के लिए जताएं भरोसा #Recipe

# शुतुरमुर्ग के अंडे चुराने का अनोखा वीडियो हुआ वायरल, महिला ने चालाकी से किया कारनामा

# 2 News : जारी है ‘पुष्पा 2’ की दनादन कमाई, देखें-कहां पहुंचा आंकड़ा, कॉन्सर्ट से पहले CM मान से मिले दिलजीत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com