RPSC : 216 पदों पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

By: Rajesh Mathur Fri, 26 Jan 2024 5:39:15

RPSC : 216 पदों पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। RPSC की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPSC की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी और 1 मार्च तक चलेगी। RPSC के इस भर्ती अभियान से कुल 216 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

RPSC की इस भर्ती में बीई या बीटेक या आईटी या कंप्यूटर साइंस से एमएससी कर चुके अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से एमसीए पास आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ये है चयन प्रक्रिया

आरपीएससी की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पेपर-I और पेपर-II होंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करेंगे उन पर आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया जाएगा। यानी 40 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। एससी, एसटी वर्ग के लिए 400 रुपए निर्धारित है। ज्यादा जानकारी के लिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 12 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके हिसाब से महीने के 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए तक हर महीने वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके साथ ही अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- वहां पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा।
- उसके बाद नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
- नोटिफिकेशन में दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
- उसके बाद वहां पर दिए गए एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म ओपन करें।
- आवेदन फॉर्म को भरकर अपने हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड कर दें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन फॉर्म के फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी जानकारी चेक करके एक प्रिंटआउट सेव कर लें।

ये भी पढ़े :

# NTPC : 223 पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, ये हैं मुख्य-मुख्य बातें

# राहुल गाँधी की भारत न्याय यात्रा को पश्चिम बंगाल में नहीं मिली अनुमति, दिया परीक्षाओं का हवाला

# मिजानुर रहमान का यू टर्न, मैच फिक्सिंग मामले में शोएब को मिली राहत, कहा हमें अफसोस है

# पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र, भारत में इस्लामिक स्थलों की सुरक्षा की माँग

# Ind. V/s Eng. हैदराबाद टेस्ट में गिल और राहुल के बाद जडेजा ने लगाया अर्द्ध शतक, बल्ले से की तलवारबाजी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com