RPSC : लाइब्रेरियन के 300 रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन, ये है भर्ती की पूरी जानकारी

By: Rajesh Mathur Fri, 16 Feb 2024 5:49:29

RPSC : लाइब्रेरियन के 300 रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन, ये है भर्ती की पूरी जानकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड II पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 300 रिक्त पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 फरवरी से शुरू होगा और 20 मार्च तक फॉर्म भरा जा सकेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सैलरी पे- मैट्रिक्स लेवेल L-।। (ग्रेड पे-4200 रुपए) है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है। परीक्षा 400 अंकों की होगी और इसमें 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के प्रश्न होंगे और पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य (यूआर)/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस (एनसीएल)/दिव्यांग के लिए यह फीस 400 रुपए है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहलेrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर RPSC Rajasthan Librarian Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, यहां अपना पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- अब अपने सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# BPSC : इन 106 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें...

# बिहार सीएम की NDA में वापसी के बाद बोले लालू यादव, नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं

# चावल के अप्पे : पूरे देश में लोकप्रिय है यह साउथ इंडियन डिश, हो जाती है फटाफट तैयार #Recipe

# India vs England 3rd Test Match : 445 रन के स्कोर पर सिमटी भारत की पहली पारी

# 2 News : नहीं रहीं ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी, आया हार्ट अटैक, प्रियंका ने पति-बेटी के साथ शेयर कीं Photos

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com