इस राज्य में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाला है आवेदन

By: RajeshM Sun, 20 Aug 2023 5:35:09

इस राज्य में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाला है आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के पद पर भर्ती निकाली गई है। फिलहाल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अगस्त से शुरू होगा। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 22 सितंबर रहेगी। एक बार आवेदन शुरू होने के बाद निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे।

ये है वेकेंसी डिटेल और आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के 12 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये निर्धारित किया गया है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए एप्लाई करने वाले अनारक्षित/ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। PWD उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “सहायक अभियंता (मैकेनिकल) पद” पर क्लिक करें।
- फिर एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में सबमिट करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में जनता को दी गारंटी, भाजपा और कांग्रेस को भूल जाओगे

# खड्गे ने किया CWC का ऐलान, शशि थरूर सहित राजेश पायलट हुए शामिल

# बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं वेज मोमोज, घर पर तैयार कर रखें उनकी सेहत का ख्याल #Recipe

# नेपोटिज्म और ट्रोलिंग के सवाल पर अनन्या ने दिया यह जवाब, आलिया के साथ दिखे रणबीर से लोगों ने पूछा सवाल

# दूसरे दिन भी बड़ी जंप नहीं लगा पाई ‘घूमर’, बढ़ता ही जा रहा है ‘गदर 2’ का क्रेज, 9वें दिन कमाए...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com