RITES : असिस्टेंट मैनेजर बनने का देख रहे हैं सपना तो इन 72 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Mon, 15 Apr 2024 5:27:38

RITES : असिस्टेंट मैनेजर बनने का देख रहे हैं सपना तो इन 72 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 72 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rites.com/Careerपर जाकर भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार योग्यता की जांच अवश्य कर लें। आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से जारी है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर की कुल 72 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल/मैटेलर्जी) के 34, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के 28, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 8 और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी/सीएस) के 2 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने पदानुसार मैकेनिकल/टेक्नोलॉजी/प्रोडक्शन/ मैनुफैक्चरिंग/सिविल/कंप्यूटर/मैटेलर्जी आदि में इंजीनियरिंग डिग्री/पीजी आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले RITES की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rites.com/Careerपर जाना होगा।- "करियर" टैब पर क्लिक करें और "वर्तमान रिक्तियां" विकल्प चुनें। "असिस्टेंट मैनेजर" पद के लिए रिक्ति ढूंढें और "आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपने पहले RITES भर्ती पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है, तो "नया पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण के बाद, लॉगिन कर सकते हैं और अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होंगी।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- सभी विवरणों को ध्यान से जांचने के बाद अपना आवेदन जमा करें।
- आपको अपने आवेदन जमा करने की पुष्टि के लिए एक ईमेल प्राप्त होगा।

ये भी पढ़े :

# अपने चाहने वालों को खिलाएं स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम, खाकर हो जाएंगे खुश और बन जाएगी बात #Recipe

# 2 News : भूमि की बहन समीक्षा ने ट्रोलर्स को यूं दिया करारा जवाब, इसके लिए विक्की ने तोड़ा नियम, वीडियो वायरल

# 2 News : जान्हवी ने राधिका के लिए रखा ब्राइडल शॉवर, अनन्या के साथ IPL मैच का मजा लेती दिखीं सुहाना

# हार के बाद बोले हार्दिक पाण्ड्या, मैंने जो किया वो टीम की बेहतरी के लिए किया

# सामने आया सलमान खान के घर फायरिंग का वीडियो व हमलावरों की तस्वीरें, एक की हुई विशाल उर्फ कालू के तौर पर पहचान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com