RCF कपूरथला की ओर से होगी 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, वेकेंसी को लेकर इन बातों की न करें अनदेखी

By: Rajesh Mathur Tue, 26 Mar 2024 5:45:15

RCF कपूरथला की ओर से होगी 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, वेकेंसी को लेकर इन बातों की न करें अनदेखी

रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला ने 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह वेकेंसी विभिन्न ट्रेड्स के लिए है। जो भी अभ्यर्थी RFC कपूरथला की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर 9 अप्रैल को रात्रि 11:59 बजे तक जमा करा सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम न हो और 24 वर्ष से ज्यादा न हो। आयु की गणना 31 मार्च 2024 को की जाएगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट कक्षा 10 की परीक्षा के मार्क्स व आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट मार्क्स को मिलाकर बनाई जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों के पास जिस ट्रेड का आईटीआई सर्टिफिकेट हो उसी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

आरसीएफ भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए जमा कराने होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क जरूरी नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले रेल कोच फैक्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइटrcf.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Online Application पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें।
- नए यूजर्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
- आवेदन फॉर्म की डिटेल्स भरें, शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तें चेक करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की प्रतिक्रिया, कहा - निष्पक्ष और पारदर्शी हो न्याय

# पाकिस्तान में सुसाइड अटैक, 5 चीनी नागरिकों सहित 6 की मौत

# भाजपा ने जारी की एक और सूची, दौसा से कन्हैया लाल मीणा, करौली-धौलपुर से इंदु देवी

# भाजपा नेता ने की तृणमूल मुख्यमंत्री पर विवादित टिप्पणी, पूछा बताए अपना असली पिता

# वरुण गांधी को मिला कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता, भाजपा ने काटा टिकट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com