RBI Assistant Exam के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुए आवेदन, हैं इतने पद

By: Rajesh Mathur Wed, 13 Sept 2023 4:54:39

RBI Assistant Exam के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुए आवेदन, हैं इतने पद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस वर्ष सहायक भर्ती परीक्षा के लिए आज बुधवार (13 सितंबर) को अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार परीक्षा का आयोजन 450 पदों पर भर्ती के लिए किया जाना है। इनमें से 241 पद अनारक्षित हैं, जबकि 71 OBC, 37 EWS, 45 SC और 56 ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। आज से ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए 4 अक्टूबर लास्ट डेट है।

ये रखा गया है आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन के समय ही उम्मीदवारों को निर्धारित 450 रुपए का भुगतान परीक्षा शुल्क के तौर पर करना होगा। आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 50 रुपए ही है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 1 सितंबर 2023 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है एग्जाम डिटेल्स

आरबीआई असिस्टेंट पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षाओं (प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम) के लिए बैठना होगा। प्रीलीम्स परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। मेन्स परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर को होगा। जो उम्मीदवार इन दोनों एग्जाम स्टेज को पास कर लेगा उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा।

ये होगी सैलरी

जो उम्मीदवार आरबीआई की इस भर्ती में सलेक्ट होंगे उनको शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह मिलेगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। साथ ही डीए, टीए आदि भत्ते।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान का खास व्यंजन है दाल बाटी चूरमा, इसका बेमिसाल स्वाद पाने को खिंचे चले आते हैं पर्यटक #Recipe

# बच्चों की जुबान पर चढ़ा हुआ है वेज चाउमीन का स्वाद, हाथ से नहीं जाने देते खाने का मौका #Recipe

# सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, अल जौहर ट्रस्ट निशाने पर

# IPC सेक्शन 292 के तहत पॉर्न देखना अपराध नहीं, HC ने दिए नाबालिग के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के निर्देश

# ODI में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कुलदीप यादव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com