
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत वेकेंसी भरी जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन 4 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों के पास 1 अक्टूबर तक मौका है। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। कुल 167 पद भरे जाएंगे। कॉन्स्टेबल (सामान्य) के 154 और कॉन्स्टेबल (पुलिस दूर संचार) के 13 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास और राजस्थान CET परीक्षा पास कैंडिडेट एप्लाई कर सकते हैं। टेलिकॉम डिवीजन में भर्ती के लिए फिजिक्स के साथ मैथ्स या कंप्यूटर से 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 साल है।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क की राशि 600 रुपए तय की गई है। SC/ST/PWD वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के 70 और स्पोर्ट्स ट्रेल के 30 अंक हैं। उनका फिजिकल एफिशिएंसी एंड फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। वेतन की बात करें तो चयन के बाद 21700 से लेकर 69100 रुपए प्रति माह तक मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन पोर्टलrecruitment2.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- अब अपनी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा कर सबमिट कर दें। भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।














