राजस्थान में शुरू होने जा रही है 6843 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया, जानें-कब से करना है एप्लाई
By: Rajesh Mathur Thu, 26 Oct 2023 5:41:44
राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके तहत 6843 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें शिक्षा अनुदेशक के 4143 पद और कंप्यूटर अनुदेशक के 2700 पद हैं। राजस्थान मदरसा बोर्ड 2023 का आयोजन संविदा (Contract) के आधार पर किया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुक्रवार (27 अक्टूबर) से शुरू होगा। लास्ट डेट 25 नवंबर है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार minority.rajasthan.gov.in/madarasa_board पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में जाकर एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स चेक कर लें।
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट इन तीनों परीक्षाओं को मिलाकर जारी की जाएगी।
यूं करें एप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटminority.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# HAL ने जारी किया नोटिफिकेशन, इन 84 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर दें आवेदन
# बुधवार से शुरू हो चुके 37वें राष्ट्रीय खेल, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 10 हजार एथलीट लेंगे भाग
# कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर के बाहरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा, 13 मरे
# जीत मिली तो एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा : अशोक गहलोत