रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9970 रिक्त पदों को भरा जाएगा। हालांकि, अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आवेदन विंडो खुलने की उम्मीद है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी
• पद का नाम: असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
• पदों की संख्या: 9970
• चयन प्रक्रिया: सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई या डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखना बेहतर होगा।
आवेदन कैसे करें
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें।
1. सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
4. आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
6. फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रखें।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं। इसलिए, जो भी उम्मीदवार आवश्यक योग्यता रखते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद तुरंत आवेदन करें।