पंजाब पुलिस कर रही है कॉन्स्टेबल रैंक के 1746 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

By: RajeshM Thu, 29 Feb 2024 5:35:52

पंजाब पुलिस कर रही है कॉन्स्टेबल रैंक के 1746 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

पंजाब पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंजाब पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार (29 फरवरी) को जारी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन (सं.01/2024) के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में 4 अप्रैल तक सबमिट कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

पंजाब पुलिस की ओर से डिस्ट्रिक्ट कैडर में कुल 970 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 317 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के 776 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इनमें से 253 पद महिलाओं के लिए विज्ञापित किए गए हैं। इस प्रकार घोषित कुल 1746 रिक्तियों में से 570 वेकेंसी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व घोषित की गई हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पंजाब पुलिस के डिस्ट्रिक्ट कैडर और आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पंजाब राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, जबकि अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना होगा।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग को 1150 रुपए और एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 650 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड के जरिये जमा की जाएगी।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया गया है। सलेक्ट होने पर सैलरी 19900 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन

- पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- करिअर सेक्शन पर नेविगेट करें।
- पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान ऑनलाइन करें।
- फॉर्म की समीक्षा कर सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# मेजबान हो या मेहमान दोनों पर चढ़ जाएगा केसर पेड़ा का रंग, इस मिठाई में है कुछ ऐसी बात #Recipe

# 2 News : अजय-माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का गाना रिलीज, देखें-‘हीरामंडी’ की इन 6 एक्ट्रेस के सोलो लुक

# 2 News : ‘गोलमाल 5’ को लेकर श्रेयस तलपड़े ने दी यह अपडेट, ‘आर्टिकल 370’ सहित इन 4 फिल्मों का ऐसा है हाल

# दीपिका और रणवीर ने फैंस को इस अंदाज में दी गुडन्यूज, बताया घर में कब गूंजेंगी किलकारियां, इन्होंने दीं बधाइयां

# 2 News : इस एक्ट्रेस ने गार्ड के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल, रणवीर को इस कारण किया जा रहा ट्रोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com