पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। लास्ट डेट 30 मार्च है यानी अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में जो कोई भी अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाया है वो अब कोताही नहीं बरतें और कमर कस लें। वे पंजाब और सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 158 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
बिहार - 15
उत्तर प्रदेश - 55
वेस्ट बंगाल - 20
हरियाणा - 20
मध्य प्रदेश - 14
अरुणाचल प्रदेश - 2
असम - 6
मणिपुर - 2
मिजोरम - 2
नागालैंड - 2
ओडिशा - 10
राजस्थान - 10
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) को 5, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC – NCL) को 3 और विकलांग (PwBD) उम्मीदवार को 10 वर्ष तक छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए तय किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें उनके HSC (10+2) अंकों और आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार तय होगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में प्रति माह 9000 रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रदान किए जाएंगे।