पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर वेकेंसी निकाली है। बैंक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक यह भर्ती 110 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इसके लिए 7 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 28 फरवरी है। एक राज्य के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी अन्य प्रदेश के लिए नहीं एप्लाई कर पाएंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
अरुणाचल प्रदेश में 5, असम में 10, गुजरात में 30, कर्नाटक में 10, महाराष्ट्र में 30 और पंजाब में 25 पद हैं। आवेदन के लिए राज्यों की स्थानीय भाषा आनी चाहिए। रिक्तियों में 51 पद अनारक्षित हैं। 14 पद एससी, 8 एसटी, 27 ओबीसी, 10 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत है।साथ ही 18 माह का अनुभव होना चाहिए। कैंडिडेट्स की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 फरवरी 1995 से पहले और 1 फरवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी के लिए एप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 850 रुपए और शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस देना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार, फाइनल मेरिट सूची सहित अन्य के आधार पर किया जाएगा। चयनितों को 48480 रुपए से लेकर 85920 रुपए प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।