
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, चंडीगढ़ ने चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त तक highcourtchd.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 75 पदों को भरा जाएगा। इसमें 63 पद जनरल, 8 पद BC/SC/ST वर्ग और 4 पद एक्स-सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुकिंग या कल्नरी से संबंधित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एक वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए। यह डिप्लोमा केवल मान्यता प्राप्त संस्थान से ही मान्य होगा। आवेदक के पास किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी विभाग या उपक्रम आदि में खाना पकाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। साथ ही सभी आवश्यक योग्यताएं और अनुभव 15 जुलाई 2025 या उससे पहले तक प्राप्त किए गए हों। आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 4 अगस्त 2025 की स्थिति के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के बाहर के सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपए का भुगतान करना होगा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के स्थानीय एससी, एसटी और बीसी वर्ग तथा भूतपूर्व सैनिको के लिए शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटhighcourtchd.gov.inपर जाएं।
- अब Recruitments सेक्शन पर क्लिक करें।
- होमपेज पर "Recruitments" या "Latest Job Openings" टैब पर क्लिक करें।
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें
- "Apply Online" या "Online Application Form" लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।














