पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (PGIMER) चंडीगढ़ ने ग्रुप B और C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://pgimer.edu.in/ पर जाकर 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 114 पद भरे जाएंगे, जिनमें नर्सिंग ऑफिसर, लीगल असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट आदि शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती अभियान में ग्रुप B और C के तहत विभिन्न पद शामिल हैं, जिनके लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं की आवश्यकता है। उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बी.कॉम, बी.एससी, एलएलबी, एम.एससी, एमबीए/पीजीडीएम, बीएमएलटी या संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है, जो आम तौर पर 30 वर्ष होती है। आयु की गणना 4 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी तथा सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणीवार निर्धारित किया गया है। एससी और एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 800 रुपए निर्धारित है, जबकि सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार (PwBD) को पूरी तरह से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद होगा। सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। वेतन की बात करें तो यह 35400 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह तक मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://pgimer.edu.in/पर जाएं और "Recruitment" (भर्ती) सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद "PGIMER Group B & C Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण के लिए अपने मूल विवरण दर्ज करें और फिर आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र और शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
- अंत में फॉर्म जमा कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।