PGCIL : 435 ट्रेनी इंजीनियर की होनी है भर्ती, जो उम्मीदवार करना चाहते हैं आवेदन वे इन चीजों पर करें गौर

By: Rajesh Mathur Thu, 13 June 2024 5:33:54

PGCIL : 435 ट्रेनी इंजीनियर की होनी है भर्ती, जो उम्मीदवार करना चाहते हैं आवेदन वे इन चीजों पर करें गौर

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में 400 से ज्यादा ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी की ओर से बुधवार 12 जून को जारी विज्ञापन (सं.CC/08/2023 dtd 26.09.202) के अनुसार इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 ट्रेनी इंजीनियर की भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की भर्ती आधिकारिक वेबसाइट https://careers.powergrid.in/recruitment-nextgen/h/login.aspx पर एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 4 जुलाई तक अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ट्रेनी इंजीनियर के कुल 435 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

इलेक्ट्रीकल ट्रेनी इंजीनियर - 331
सिविल ट्रेनी इंजीनियर - 53
इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनी इंजीनियर - 14
कंप्यूटर साइंस ट्रेनी इंजीनियर - 37

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही GATE 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से ज्यादा न हो। आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित 500 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि यह शुल्क अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को नहीं भरना है।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.powergrid.inपर जाएं।
- लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
- फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
- सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें।
- फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
- फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें और इसे अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# वाटरमेलन मोजितो करा देगा गर्मी में मौज, नहीं होने देगा शरीर में पानी की कमी, आजमाकर देखें #Recipe

# एग बिरयानी : एक बार चखने के बाद इसके लिए मचलने लगती है जीभ, लाजवाब है इस डिश का जायका #Recipe

# चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति प्राधिकरण को 'शुद्ध' करने और हिंदू आस्था की रक्षा करने की शपथ ली

# T20WC 2024: शेरफेन रदरफोर्ड और गेंदबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर Super 8 में बनाई जगह

# बारामती से लोकसभा चुनाव हारने वाली सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com