इस राज्य में रेडियोग्राफर के 414 पदों पर भर्ती के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 21 Sept 2023 5:35:31

इस राज्य में रेडियोग्राफर के 414 पदों पर भर्ती के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की ओर से रेडियोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार (21 सितंबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

OSSSC के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य रेडियोग्राफर की कुल 414 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 378 रिक्तियां खुली और आरक्षित श्रेणियों के लिए हैं, जबकि 36 पद विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 15 सितंबर 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना जरूरी है। ओडिशा सरकार या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की ओर से मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी या किसी अन्य निजी संस्थान से मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी (MRT) में डिप्लोमा पास होना चाहिए।

नहीं लगेगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। जहां तक सलेक्शन की बात है तो इस वेकेंसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसे पास करने वाले कैंडिडेट डीवी राउंड और फिजिकल इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। परीक्षा संभवत: नवंबर में होगी।

स्टेप बाई स्टेप यूं करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटosssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- 'रेडियोग्राफर' भर्ती का चयन करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, सबमिट करें और एक प्रति डाउनलोड करें।
- अब फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़े :

# राज्यसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण विधेयक, लोकसभा में हो चुका पास

# राजस्थान को मिली तीसरी वंदेभारत ट्रेन, 6 घंटे में तय करेगी जयपुर-उदयपुर की दूरी, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

# 10 साल बाद रेलवे ने बढ़ाई दुर्घटना मुआवजा राशि, मरने वालों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपए

# ब्रेड के गुलाब जामुन : इस स्वीट डिश पर फिसल सकता है किसी का भी मन, घर पर करें ट्राई #Recipe

# मूंग दाल से बनी पकौड़ी आपको बना देगी दीवाना, सुहाने मौसम में बढ़ जाती है मांग #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com