OPSC : इन 123 पदों के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Sun, 10 Nov 2024 5:47:24

OPSC : इन 123 पदों के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें...

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू होगी। प्रोसेस शुरू होने के बाद निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर है। इसके लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 124 पदों को भरा जाएगा।

यूआर : 45 पद
एसईबीसी : 14 पद
एससी : 24 पद
एसटी : 41 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि या बागवानी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कृषि या बागवानी में डिग्री के अलावा कोई अन्य समकक्ष योग्यता स्वीकार नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और उनकी आयु 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जन्म 2 जनवरी 1986 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद नहीं होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से युक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के 2 पेपर शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर में 1-1 अंक के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। इंटरव्यू में 25 अंक होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.opsc.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर OPSC भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट रखें।

ये भी पढ़े :

# गुड़ के चावल : बनाने में नहीं लगती ज्यादा देर, उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है यह स्वीट डिश #Recipe

# 2 News : विराट ने फैमिली की ओर कैमरा घुमाने के लिए किया मना, वीडियो वायरल, शूरा ने अरहान को किया बर्थडे विश

# Bigg Boss 18 : अब इस कंटेस्टेंट के सफर पर लगा ब्रेक, शोएब ने बताया शो में हिस्सा नहीं लेने का कारण

# इस मशहूर एक्टर ने 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, 400 फिल्मों से ज्यादा में किया काम

# कोविड फंड के दुरुपयोग को लेकर भाजपा के येदियुरप्पा और पूर्व मंत्री पर चलेगा मुकदमा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com