OPSC : सहायक प्रोफेसर के 65 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये जरूरी बातें जानकर आगे बढ़ें

By: RajeshM Wed, 27 Mar 2024 5:17:07

OPSC : सहायक प्रोफेसर के 65 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये जरूरी बातें जानकर आगे बढ़ें

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आज बुधवार (27 मार्च) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 26 अप्रैल निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए करीब एक महीना है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 65 सहायक प्रोफेसर पदों को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी की किसी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ उससे संबंधित शाखा में बी.ई./बी.टेक/बी.एस और एम.ई./एम.टेक/एम.एस या इंटीग्रेटेड एम.टेक की डिग्री होनी चाहिए। किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/पीजीडीएम/सी.ए./आईसीडब्ल्यूए/एम.कॉम में प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ मास्टर डिग्री और मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद दो साल का पेशेवर अनुभव होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

01 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

ओपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वाइवा-वॉयस टेस्ट पर आधारित है। सभी संबंधित जानकारी बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को सूचित की जाएगी। चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 57700 रुपए या लेवल 10 में वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटopsc.gov.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
- अब ओपीएससी सहायक प्रोफेसर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा कर दें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# बाल मिठाई : मीठे के शौकीनों के लिए है एक खास सौगात, यहां से है इस स्वीट डिश का नाता #Recipe

# ओडिशा: भाजपा के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात, बीजद ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची

# IPL 2024: CSK के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने गायकवाड़

# भारत ने अमेरिका के बयान पर जताई आपत्ति, राजनयिक काे किया तलब, कहा आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें

# पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 450 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com