ONGC : इन पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, 70000 रुपए प्रति माह तक मिलेगा वेतन

By: Rajesh Mathur Thu, 13 June 2024 6:16:13

ONGC : इन पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, 70000 रुपए प्रति माह तक मिलेगा वेतन

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) मेहसाणा, गुजरात ने जूनियर कंसल्टेंट, एसोसिएट कंसल्टेंट और कंसल्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर बहाली की जाने वाली है। उम्मीदवार 19 जून तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा

ओएनजीसी की इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

ऐसे होगा चयन

जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट में अंग्रेजी और हिंदी में द्विभाषी रूप से होगी। इसमें 40 ऑबजेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे, जिनका उत्तर 90 मिनट के भीतर देना होगा। हर सही जवाब के लिए 2 अंक मिलेंगे। गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

मिलेगी इतनी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 42000 रुपए से लेकर 70000 रुपए प्रति माह तक भुगतान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन/बायो डेटा फॉर्म के साथ अपने ONGC पहचान पत्र (दोनों तरफ) की स्कैन की गई कॉपी जमा करनी होगी। ये सभी डॉक्यूमेंट्स दिए गए ईमेल या हार्ड कॉपी दिए गए पते पर भेजने होंगे।

ये भी पढ़े :

# PGCIL : 435 ट्रेनी इंजीनियर की होनी है भर्ती, जो उम्मीदवार करना चाहते हैं आवेदन वे इन चीजों पर करें गौर

# जयपुर में हिन्दू परिवारों ने लगाए पलायन वाले पोस्टर, गैर हिन्दुओं की वजह माहौल हुआ खराब

# ‘हमारे बारह’ की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई प्रदर्शन पर रोक

# T20WC 2024: सुपर 8 के मैचों में यह रहेगा भारत का टाइम, स्थान और इन टीमों से होगा मुकाबला

# T20WC 2024 के लिए 106 दिनों में बना न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी स्टेडियम ध्वस्त हो जाएगा 6 हफ्ते में

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com