ONGC में आवेदन तिथि बढ़ाई, अब इस दिन तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म, होगी 2500 पदों पर भर्ती
By: Rajesh Mathur Mon, 25 Sept 2023 5:37:05
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में अप्रेंटिस सहित अन्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। दरअसल इन 2500 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 20 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ongcindia.com/ पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन सभी ट्रेड्स के लिए ट्रेनिंग पीरियड एक साल होगा।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई होना जरूरी है।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। फिर मेरिट बनेगी और इन दोनों के बेसिस पर कैंडिडेट्स का चयन होगा। सलेक्शन प्रोसेस में एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
ये मिलेगा वेतन
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपए प्रति माह, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपए प्रति माह और ट्रेड अप्रेंटिस को 7000 रुपए प्रति माह मिलेगा।
स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ongcindia.com/पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- अब एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। फॉर्म में दी गई जानकारी भरें।
- जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- आखिर में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ये भी पढ़े :
# छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड में करें 398 पदों के लिए आवेदन, ये है भर्ती की डिटेल
# बच्चों का फेवरेट होता है मीठा पराठा, आसान है बनाना, नहीं करनी पड़ती ज्यादा माथापच्ची #Recipe