OIL में जारी है 102 पदों के लिए आवेदन, जानें कैसे होगा चयन और मिलेगा कितना वेतन

By: Rajesh Mathur Wed, 17 Jan 2024 5:44:54

OIL में जारी है 102 पदों के लिए आवेदन, जानें कैसे होगा चयन और मिलेगा कितना वेतन

सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जो 29 जनवरी तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से जारी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कंपनी में 102 खाली पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 4 अधीक्षण अभियंता के लिए, 97 वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पदों के लिए हैं। एक रिक्ति गोपनीय सचिव के लिए है।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

ऑयल इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान में योग्य उम्मीदवारों का चुनाव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रेड सी, ग्रेड बी और ग्रेड ए के पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर क्रमशः लगभग 150000 रुपए, 120000 रुपए और 90000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटoil-india.comपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद ओआईएल में कार्यकारी कैडर में ग्रेड ए, बी और सी में कई पदों पर भर्ती के लिए “विज्ञापन संख्या एचआरएक्यू/आरईसी-ईएक्स-बी/2024-02 दिनांक 05/01/2024” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अंत में आवेदन सबमिट करें और भविष्य को देखते हुए उसका एक प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# अग्निवीर वायु भर्ती 2024 : आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, इस दिन तक भरे जा सकते हैं फॉर्म

# खिले-खिले चावल देख खिल जाएंगे सबके चेहरे, इस तरह से फटाफट तैयार होते हैं मनभावन राइस #Recipe

# विमान के शौचायल में फंसे यात्री को स्पाइसजेट ने लौटाए टिकट के पैसे

# मणिपुर पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित

# कोलकाता से अयोध्या के लिए शुरू हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट, योगी ने दिखायी हरी झंडी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com