NVS : TGT एवं PGT के 500 पद भरने के लिए निकली है भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: Rajesh Mathur Sun, 21 Apr 2024 5:27:13

NVS : TGT एवं PGT के 500 पद भरने के लिए निकली है भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भोपाल की ओर से TGT एवं PGT के 500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन गूगल लिंक से भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू की संभावित तिथि 16 मई रखी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

पीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी संबंधित सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड, टीजीटी पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक व सीटीईटी एक्जाम क्वालीफाई होना चाहिए। लाइब्रेरियन पद के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएट और लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा एक्स एनवीएस टीचर के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

मिलेगा इतना वेतन

पीजीटी पदों पर चयनित होने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनकी पोस्टिंग नॉर्मल स्टेशन पर होगी उन्हें 35750 रुपए प्रति महीना एवं हार्ड स्टेशन के लिए 42250 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। इसके अलावा टीजीटी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नॉर्मल स्टेशन के लिए 34125 रुपए प्रति माह और हार्ड स्टेशन के लिए 40625 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको उसमें दिए गूगल लिंक पर क्लिक करके उसमें मांगी गई सभी डिटेल सही-सही भरकर सबमिट करना होगा। फिर एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।PGT के लिए डायरेक्ट एप्लीकेशन लिंक https://forms.gle/MwsWtYLMbKpRySyW9 है, जबकि TGT के लिए यह https://forms.gle/kCbtCWVHWQfRJMUe9 है।

ये भी पढ़े :

# रागी का हलवा देता है भरपूर पोषण, बच्चे-बड़े सबकी सेहत के लिए फायदेमंद, जायका कमाल #Recipe

# तमिलनाडु: बस ड्राइवर को भारी पड़ा बाइक हटाने के लिए कहना, गुस्साए लोगों ने की पिटाई

# कर्ड राइस : यह साउथ इंडियन डिश अब सबके दिलों में बना चुकी है जगह, स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

# बीमारी के चलते सतना और रांची में होने वाली महारैलियों में शामिल नहीं होंगे राहुल गाँधी

# कर्नाटक कॉलेज हत्याकांड पर ऑनलाइन सामग्री पोस्ट करने पर 2 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com